रेलवे होटल टेंडर केस: लालू 11 और तेजस्वी 12 सितंबर को CBI के सामने होंगे पेश, होगी पूछताछ
रेलवे होटल टेंडर केस में लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू को 11 सितंबर और तेजस्वी को 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है। यह मामला साल 2006 में रेलवे में होटल आवंटन में गड़बड़ी से जुड़ा है। लालू यादव उस समय रेलमंत्री हुआ करते थे। सीबीआई के अनुसार, लालू ने रांची और पुरी के बीएनआर होटल्स के मेंटेनेंस के लिए निजी कंपनियों को टेंडर दिया था। बीएनआर रेलवे के हेरिटेज होटल हैं, जिन्हें उसी साल आईआरसीटीसी ने अपने कंट्रोल में लिया था।