रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पोस्ट की ऐसी फोटो की होने लगे ट्रोल, लोगों ने कहा-स्मृति ईरानी की ‘बीमारी’ लग गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लालकिले की प्राचीर से एक हजार दिनों के अंदर 18 हजार से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा किया था। 28 अप्रैल को मणिपुर के सेनापति जिले के आखिरी लीसांग गांव में भी बिजली पहुंच गई। उसे नेशनल पावर ग्रिड से जोड़ दिया गया। अब सरकार का दावा है कि देश के सभी 597,464 गांवों में अब बिजली पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सरकार ने लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अब कोई गांव बिजली से अछूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्युतीकरण में लगे सभी लोगों की सराहना भी की।
उधर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दो तस्वीरें लगाकर एक ट्वीट किया। बिफोर और ऑफ्टर कैप्शन के साथ ये तस्वीरें लगाईं। जिसमें भारत के नक्शे के साथ रोशनी की तस्वीर है। उन्होंने लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तय सीमा के अंदर सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई।उनकी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खिंचाई करने लगे। तस्वीर को फर्जी बताकर मौज लेने लगे कि-क्या ये तस्वीरें नासा से जारी की गई हैं। किसी ने लिखा कि ऐसी फर्जी तस्वीरें हर बार हम दीवाली पर देखते हैं।

प्रभु श्री नमो ट्विटर हैंडल ने लिखा-यह फेक पोस्ट करने की बीमारी मधु किश्वर से स्मृति ईरानी होते हुए पीयूष गोयल तक पहुंच गई। पिछले पांच साल से ये फेक फोटो वाट्सअप यूनिवर्सिटी में चल रहे हैं बाबूजी।

धीरेंद्र पांडेय ने कहा-सर, हमारा गांव अब भी बिजलीकरण नहीं हुआ है। एक आम भारतीय नागरिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया-क्या आप आश्वस्त हैं कि सभी गांवों में बिजली पहुंच गई। गांव के हर घर में बिजली पहुंच गई। मैं चुनौती देता हूं कि यह असंभव है।

महक ने लिखा-उन्होंने एक बार फिर फर्जी तस्वीर शेयर की। अंश ने मजे लेते हुए कहा-सर कृपया फोटो को हटा दीजिए, नहीं तो इतनी रोशनी देखकर बर्दाश्त नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *