रोती बच्ची को चुप कराने के लिए आंगनबाड़ी कर्मी ने मुंह में भर दिया मिर्ची पाउडर

अगर बच्चे रोते हैं तो आम तौर पर उन्हें शांत कराने के लिए डांटना, पुचकारना या फिर उन्हें फुसलाना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन क्या कोई रोते बच्चे को शांत कराने के लिए उसे मिर्च खिला सकता है। यकीन करना मुश्किल है लेकिन ऐसी घटना सामने आई है आंध्रप्रदेश से। आंध्र प्रदेश में आंगनबाड़ी सेविका ने रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए उसके मुंह में मिर्च का पाउडर झोंक दिया। घटना बीते सोमवार (9 जुलाई) की है। कृष्णा जिले के भुसनगुला गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की इस करतूत ने लोगों के होश उड़ा दिये।
जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां हर दिन की तरह सोमवार को भी अपने मासूम बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र पर लेकर गई थी। मासूम बच्चा इस दिन आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं जाने के लिए रो रहा था। लेकिन उसकी मां उसे जबरदस्ती वहां ले आई। बच्चे को केंद्र पर छोड़ने के बाद जब वो जाने लगी तो उसका बच्चा रोने लगा। मां ने उस वक्त बच्चे को शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब बच्चा शांत नहीं हुआ तो वो उसे रोते हुए ही छोड़कर चली गई।
बच्चे के लगातार रोने से आंगनबाड़ी सेविका कुमारी बेहद आजिज आ गई। उसके बार-बार कहने पर भी जब बच्चा शांत नहीं हुआ तो आंगनबाड़ी सेविका बच्चे पर चिल्लाने लगी। लेकिन बच्चे के शांत नहीं होने पर कुमारी ने बच्चे को शांत करने के लिए उसके मुंह में मिर्च का पाउडर भर दिया। मिर्च लगने के बाद बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस मामले के उजागर होने के बाद घरवालों और स्थानीय लोगों ने तुरंत थाने जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी।