लंदन ट्रेन धमाका: डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से अंग्रेज खफा, ब्रिटिश पीएम ने दी नसीहत
लंदन की ट्यूब ट्रेनों में हुए हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट से ब्रिटिश प्रधानमंत्री थिरेसा मे ने नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने ट्वीट में दावा किया था कि हमलों के पीछे ‘हारे हुए आतंकी’ थे और ये बात ब्रिटिश पुलिस को पता थी। उन्होंने लिखा, ”एक हारे हुए आतंकी द्वारा लंदन में एक और हमला। ये लोग बीमार और नीच हैं जो स्कॉटलैंड यार्ड की नजर में थे। प्रो-एक्टिव रहना चाहिए था।” उनके ट्वीट से ऐसा लगा जैसे वे लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस फोर्स के पास मौजूद किसी खुफिया जानकारी लीक कर रहे हैं। ब्रिटेन के लोगों व खुद प्रधानमंत्री थिरेसा मे ने लगभग चेतावनी देते हुए सबको कयास लगाने से मना किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मुझे कभी नहीं लगता कि जांच पर किसी के कयास लगाने से कोई मदद मिलती है।” लंदन पुलिस ने भी ट्रंप की टिप्पणी को ‘गैरजरूरी’ बताया है।