लगातार बढ़ रही है डेरा सच्चा सौदा की आमदनी
अपनी विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहने वाले सिरसा के डेरा सच्चा सौदा से काफी श्रद्धालु जुड़े हैं और इसकी संपत्ति अरबों रुपये में हो सकती है। इसे डेरा की प्रतिदिन की आय 16 लाख, 44 हजार, 833 रुपए की है। यानी कि 60 करोड़, तीन लाख, 64 हजार,103 रुपये वार्षिक आय। हालांकि डेरा सच्चा सौदा की आमदनी इस समय बढ़कर अरबों में पहुंच चुकी है, क्योंकि यह आंकड़ा तीन वर्ष पुराना है। सात वर्ष पहले यह आय इसकी आधी भी नहीं थी।
दरअसल अन्य सोसायटी और ट्रस्ट की तरह डेरा सच्चा सौदा और इससे जुड़ी संस्थाओं को भी आयकर की धारा 10 (23) और 11 के तहत कर की छूट मिलती है। इस छूट के बारे में जानने के लिए हिसार निवासी रमेश वर्मा ने कुछ समय पहले आयकर विभाग से सूचना का अधिकार कानून के तहत सूचना मांगी थी। यह सूचना पिछले तीन वर्ष की मांगी गई थी। आयकर विभाग ने जवाब में यह सूचना मुहैया कराई है। आयकर विभाग की सूचना के अनुसार वर्ष 2010-11 में डेरा सच्चा सौदा की वार्षिक आय 29 करोड़, 18 लाख, 68 हजार, 117 रुपए थी। यानी प्रतिदिन सात लाख, 99 हजार, 638 रुपए।
वित्तीय वर्ष 2011-12 में यह आय 60 प्रतिशत की दर से बढ़ गई। इस वर्ष डेरा सच्चा सौदा ने आयकर विभाग को बताया कि उसने 46 करोड़, 75 लाख, 51 हजार, 288 रुपए की आय की। यानी पिछले वर्ष से 17 करोड़, 56 लाख, 83 हजार, 171 रुपए ज्यादा। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल डेरे की प्रतिदिन की आय चार लाख, 81 हजार, 323 रुपये ज्यादा रही जो 12 लाख, 80 हजार, 962 रुपए प्रतिदिन हुई। डेरा सच्चा सौदा ने वर्ष 2012-13 में अपनी आय में 28.4 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ोतरी की। इस वर्ष यह आय बढ़कर 60 करोड़, तीन लाख, 64 हजार, 103 रुपए हो गई। यानी की 16 लाख, 44 हजार, 833 रुपए प्रतिदिन की आय। यदि वर्ष 2010-11 को हुई आय से इसकी तुलना करें तो यह आय दोगुनी से भी ज्यादा है।