लड़कियां नंगी हो पैसे कमा रहीं… अब साध्वी ऋतंभरा भी बोलीं, कौन लांघ रहा मर्यादा?

लड़कियों और महिलाओं को लेकर धर्मगुरुओं के बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. पहले जहां इस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज ने इन्हें लेकर बयान दिया था वहीं अब इस सूची में साध्वी ऋतंभरा का नाम शामिल हो गया है. साध्वी ऋतंभरा ने लड़कियों को लेकर की अपनी विवादित टिप्पणी में कहा है कि इन दिनों हिंदू लड़कियां नंगी होकर पैसे कमा रही हैं. उन्होंने कहा गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाए जा रहे हैं. 

अपने एक प्रवचन में दीदी मां के नाम से मशहूर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हिंदू लड़कियों को देखकर शर्म आती है. उन्होंने कहा कि ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर पैसे कमाए जा रहे हैं. उनके पति और पिता भी पैसों की वजह से उन्हें कुछ कहते हैं हैं. उन्होंने कहा कि घर में गंदी कमाई आती है तो पितृलोक में तड़पने लग जाते हैं. 

रील का चक्कर सबसे बुरा है’

साध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा कि आजकल के रील के चलन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए अपने प्रवचन में बोल रही थीं. उन्होंने उन लड़कियों और महिलाओं को निशाने पर लिया जो रील्स बनाती हैं. उन लड़कियों पर साध्वी ने कहा कि रील के लिए ठुमके,गंदे गाने और यहां तक की कम कपड़े पहनकर रील बनाई जा रही है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि मर्यादित जीवन जीना चाहिए.

महिलाओं पर दिया ये बयान यूं तो मार्च महीने का है लेकिन अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज के बयानों से उपजे विवाद की वजह से अचानक चार महीने पहले का ये बयान ट्रेंड होने लगा है. राम मंदिर आंदोलन से जुड़ीं साध्वी ऋतंभरा अब वात्सल्य ग्राम के नाम से एक आश्रम चलाती हैं, जिसमें अनाथ बच्चों और विधवा/परित्यक्त महिलाओं को रखा जाता है. 

साध्वी ऋतंभरा से पहले लड़कियों पर अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज का बयान आया था। दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप को ग़लत करार देते हुए लड़कियों के चरित्र पर सवाल खड़े किए थे. इनका कहना है कि आजकल लड़कियां शादी से पहले ही संबंध बना लेती हैं, जिससे वो पवित्र नहीं रह जातीं. साथ ही जो लड़की शादी से पहले संबंध में रहेगी वो अपने पति या ससुराल के लिए ईमानदार कैसे हो सकती है.