लता मंगेशकर ने बताई अमित शाह से न मिल पाने की वजह, बीजेपी अध्यक्ष ने दिया यह जवाब

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मशहूर लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत वह देश की जानी मानी हस्तियों से संपर्क कर लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। शुरुआती अभियान में अमित शाह को मशूहर उद्योगपति रतन टाटा और पतंजलि के फाउंडर और योगगुरु बाबा रामदेव का समर्थन मिल चुका है। अपने इसी अभियान में भाजपा अध्यक्ष ने बीते बुधवार (6 जून, 2018) को बॉलीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित से भी मुलाकात कर पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा।

हालांकि इसी कड़ी में जब शाह ने भारत रत्न लता मंगेशकर से मुलाकात करने की योजना बनाई तो उन्हें निराशा हाथ लगी। दरअसल मंगेशकर बीमारी की वजह से इस अभियान से नहीं जुड़ पाईं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। ट्वीट में सुरों की बेताज बादशाह ने लिखा है, ‘आज भाजपा के अध्यक्ष माननीय अमित शाह से जी से मेरी मुलाकात होने वाली थी। मगर मुझे फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से मैंने उनसे टेलीफोन पर बात करके मिलने में असमर्थता व्यक्त की और अगली बार वो जब भी मुंबई आएंगे तब उनसे मुलाकात का निवेदन किया।’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘आदरणीय लता दीदी… आप शीघ्र स्वस्थ हों ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं। मैं अपने अगले मुंबई प्रवास पर आपसे भेंट करूंगा।’ बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भाजपा की तरफ से संपर्क फॉर समर्थन अभियान शुरू किया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने 29 मई से इस अभियान की शुरुआत की है। अमित शाह इस अभियान के तहत कपिल देव से भी मुलाकात कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *