लाठीचार्ज का विरोध जताने सड़कों पर गद्दी समुदाय
धर्मशाला— मुख्यमंत्री की गद्दी समुदाय पर की गई बयानबाजी और उसके बाद लाठीचार्ज के विरोध में समुदाय सहित एसटी मोर्चा का आंदोलन सड़कों पर उतर आया है। गुरुवार सुबह धर्मशाला की सड़कों पर गद्दी समुदाय और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ आया। गुस्साए लोगों ने लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री सहित स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन कर भगत सिंह चौक से उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकाली। गद्दी समुदाय ने अब सीधे तौर पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। साथ ही समुदाय और भाजपा के लोगों ने उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है। पूर्व मंत्री किशन कपूर एवं गद्दी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष संजय कपूर की अध्यक्षता में हजारों लोगों ने गुरुवार को सीएम एवं स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। भाजपा ने लाठीचार्ज में गद्दी समुदाय एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल होने पर गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में सीएम के घेराव की योजना बनाई थी, लेकिन सीएम सुबह ही बिलासपुर के लिए रवाना हो गए, जिसके चलते गद्दी समुदाय एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा ने विवाद सुलझाने के लिए गद्दी समुदाय और भाजपा एसटी मोर्चा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।