लालू के जन्‍मदिन पर कटा केक, सोशल मीडिया ने लिए मजे- चारे जैसा बनवाया, एकदम हरा

बिहार के ताकतवर नेताओं के शुमार राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव 11 जून को 71 वर्ष के हो गए। इस मौके पर पक्ष-विपक्ष के सभी दिग्‍गज नेताओं ने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू के दोनों बेटों तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव ने 71 किलो का केक काटकर अपने पिता का जन्‍मदिन मनाया। आरजेडी का झंडा हरे रंग का है, इसे देखते हुए उसी रंग के केक का इंतजाम किया गया था। सोशल मीडिया पर केक की तस्‍वीर आते ही लोगों ने टिप्‍पणी करनी शुरू कर दी। यूजर बोलने लगे चारे के रंग का बनवाया है केक, एकदम हरा। ऐसे ही एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘हरे रंग का केक कौन खाता है?’ त्रिलोकीनाथ ने लिखा, ‘मनपसंद चारा फ्लेवर।’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘यह केक गाय के चुराए गए चारे से बना है।’ आरोही त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘ऐसा लगता है जैसे इस केक के लिए पाकिस्‍तान ने धन मुहैया कराया है।’ दूसरे शख्‍स ने लिखा, ‘यह घास के रंग का है…लालू यादव का मनपसंद भोजन।’ गणेश धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘चारा खा-खा कर सब कुछ हरा खाने की आदत पड़ गई है।’ नंदन डागा ने लिखा, ‘केक भी घास का बनाया है क्‍या?’

आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाला में दोषी करार दिया जा चुका है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में ही उनका 71वां जन्‍मदिन मनाया गया। केक काटने के दौरान तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप के साथ बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। उन्‍होंने दोनों बेटों को केक खिलाकर लालू यादव का जन्‍मदिन मनाया। इस मौके का राजनीतिक संदेश देने के लिए भी इस्‍तेमाल किया गया। बता दें कि तेजस्‍वी और तेज प्रताप के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं, लेकिन दोनों भाइयों ने एक मंच पर आकर परिवार में एकता का संदेश देने की भी कोशिश की। इस मौके पर आरजेडी के कई वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद थे। इस दौरान तेज प्रताप ने विरोधियों पर भी निशाना साधा। बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि उन्‍होंने पिता को जन्‍मदिन की बधाई दी है। साथ ही कहा कि हम भाई एक साथ हैं और हमेशा रहेंगे। हमारे विरोधी बेवजह ऐसी बातें फैला रहे हैं कि हमारे बीच दरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *