लालू ने क्या किया, बस पैसा बनाया : पासवान
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने चारा घोटाला मामले में मीडिया के सामने अपनी ‘बेगुनाही’ की बात करने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा। पासवान ने कहा, ‘लालू निर्दोष हैं या दोषी, इसका फैसला अदालत करेगी। हम इस पर टिप्पणी कर सकते हैं पर वे सुबह से टीवी पर इसको लेकर भाषण दे रहे हैं जबकि अभी फैसला आना बाकी है।’ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख पासवान ने रेल मंत्री के तौर पर किए कथित भ्रष्टाचार के मामले में भी लालू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेलवे में लालू का बड़ा नाम हुआ करता था लेकिन उन्होंने क्या किया? उन्होंने बस पैसा बनाया।
अदालती फैसले के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यूपीए ‘भ्रष्टाचार का गठबंधन’ है। यूपीए सरकार में लालू उसके सहयोगी थे। खुद को दोषी ठहराए जाने के पीछे भाजपा की साजिश के लालू प्रसाद के दावे बाकी को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ये मामले तब शुरू हुए थे जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में था। उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर इस मामले में उनकी पार्टी की क्या भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह साबित हो गया है कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार में संलिप्त थे और यह फैसला अदालत का है। आखिर भाजपा की इसमें क्या भूमिका है? जब ये तमाम कार्रवाइयां हुर्इं तब कांग्रेस और लालू प्रसाद की पार्टी के बीच गठबंधन था। नड्डा ने कहा कि सत्ता से हटने के तीन साल बाद भी कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों के खिलाफ एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं और अदालतें उन पर अभियोग लगा रही हैं व दोषी ठहरा रही हैं। इसलिए यह सिर्फ उनकी करनी का फल है।