लालू ने बीजेपी नेताओं को स्वघोषित राष्ट्रभक्त कह कसा तंज, बोले- देश लूट भाग जाएंगे ये सब

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 11400 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इस घोटाले के मुख्य आरोपी बिजनेसमैन नीरव मोदी इस वक्त फरार हैं और वे कहां हैं इस बारे में भी किसी को कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लालू ने नीरव मोदी के भाग जाने के मामले पर ही बीजेपी को घेरते हुए उन्हें स्वघोषित राष्ट्रभक्त कहा है। लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी का कौन सा नेता खेत जोतकर खा रहा है? सब तो लूटकर खा रहे हैं। ये सब स्वयंघोषित देशभक्त है, देश लूट विदेश भाग जायेंगे।’ लालू के इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने कहा, ‘आपने कौन सा खेत जोत कर कमाया है। आप भी तो उन लोगों के जैसे ही हो।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘तुम कौनसा देश की आजादी की लडाई मे जेल गए हो ,चारा खाने पर ही गए हो।’

एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘खेत जोत कर का तो नहीं पता लेकिन गाय का चारा चुरा कर तो नहीं खा रहे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘असली देशभक्त तो आप हैं, घोटाला करके भी देश में ही रहे, विदेश नहीं गए।’

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के मुख्य आरोपी अरबपति नीरव मोदी और उनके बिजनेस पार्टनर और अंकल मेहुल चौकसी इस वक्त फरार हैं। नीरव मोदी के फरार होने के बाद से ही विपक्ष लगातार बीजेपी पर और पीएम मोदी पर हमला कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी पर नीरव मोदी से जुड़े घोटाले की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर बिना संरक्षण के इतना बड़ा बैंक घोटाला संभव नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। वहीं शिवसेना ने भी सरकार पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *