लेफ्टिनेंट गवर्नर बैजल के ‘पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता’ पर सिसोदिया का पलटवार- इंसान अपलोड नहीं हो सकते

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बैजल की ‘पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता’ वाली बात पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है और पूछा है कि क्या इंसान को अपलोड किया जा सकता है।

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल और राज्य की आप सरकार के बीच डोर स्टेप सर्विसेज को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बैजल की ‘पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता’ वाली बात पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है और पूछा है कि क्या इंसान को अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह सही है कि ऑनलाइन डिलीवरी से पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता, लेकिन एक जीते-जागते इंसान को भी ऑनलाइन अपलोड करके सरकारी ऑफिस में नहीं पहुंचाया जा सकता। अब या तो आदमी सरकारी दफ्तर आए या फिर सरकार आदमी के घर जाए। अगर फिजिकल वेरिफिकेशन होगा तो इसमें से एक काम तो करना पड़ेगा।’

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने एलजी साहब से अनुरोध किया है कि वे, मैं और मुख्यमंत्री जी, तीनों कुछ जन-संपर्क वाले सरकारी दफ्तरों में, बिना पूर्व सूचना के एक साथ चलें और वहां लाइन में लगे लोगों से बात करें। उनकी समस्याओं को समझें। तब इस डोर-स्टेप डिलीवरी सिस्टम के प्रस्ताव पर फैसला करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *