लोकसभा चुनाव नजदीक देख नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बदली रणनीति, शुरू की पत्रकारों से मुलाकात, ऑफ द रिकॉर्ड कर रहे काफी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कह लीजिए या फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कह लीजिए, पीएम मोदी ने पत्रकारों से मुलाकात करनी शुरू कर दी है। मोदी और शाह दोनों ही इस वक्त मीडिया के साथ संबंध सुधारते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष, दोनों ही इस वक्त देश के बड़े पत्रकारों को इंटरव्यू दे रहे हैं। पीएम मोदी ने साल 2018 का पहला इंटरव्यू शुक्रवार को जी टीवी के पत्रकार सुधीर चौधरी को दिया और दूसरा इंटरव्यू टाइम्स नाउ को दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे भी मोदी अन्य चैनल्स और न्यूजपेपर्स को इंटरव्यू दे सकते हैं। मीडिया के साथ मिलनसार रवैया रखने वाले पीएम मोदी ऑफ-द-रिकॉर्ड काफी बातें कर रहे हैं और बहुत से सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए अपने अनुभव के बारे में भी वह पत्रकारों को बता रहे हैं। वहीं अगर अमित शाह की बात की जाए तो वह पहले मीडिया से दूरी रखना पसंद करते थे, लेकिन अब वह भी मीडिया के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हुए बातचीत कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने एंकर सुधीर चौधरी को दिए इंटरव्यू में राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मसलों और कूटनीति से लेकर रोजगार तक के मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि वह एक आम इंसान हैं और अब यही बात उनकी ताकत बन गई है। प्रधानमंत्री ने रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर कहा कि उनकी सरकार युवाओं में स्किल डेवलेपमेंट को लेकर काम कर रही है और पैसे के साथ-साथ मार्केट भी दे रही है। पीएम मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत करीब 10 करोड़ लोगों को रोजगार करने के लिए पैसे दिए गए। मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया में अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया ने देख लिया है कि हमारी सरकार अलग सोच रखती है। भारत अपने घर में अच्छा कर रहा है और दुनिया यह स्वीकार कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *