लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ ने कहा, राहुल एसपीजी की बात मानते तो नहीं होता पथराव

गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की गाड़ी पर पत्थर फेंके जाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया।इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि गुजरात में कौन से आतंकी आए थे, क्या वो जम्मू-कश्मीर से आए थे, क्या बीजेपी के कार्यकर्ता आतंकी बनकर राहुल गांधी की जान लेना चाहते थे। बीजेपी सरकार पर बरसते हुए खड़गे ने कहा, ‘एक तरफ तो गोली मार कर जान लेते हैं, यहां पत्थरबाजी कर राहुल गांधी की जान लेने की कोशिश हो रही है।’

इसके जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘गुजरात सरकार इस मामले की जांच कर रही है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को सुरक्षा से जुड़े हर सुझाव पर अमल करना चाहिए था। राजनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस और एसपीजी के अधिकारियों के सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया और वो सिर्फ अपने निजी सचिव की बातें सुन रहे थे।’

राजनाथ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सवालिया लहजे में पूछा वो जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी कहां जा रहे थे और उन्होंने उस वक्त एसपीजी घेरा क्यों हटा दिया था।

राजनाथ सिंह ने लिखित जवाब में बताया कि राहुल गांधी पिछले 2 सालों में 6 विदेशी दौरों पर गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एसपीजी सुरक्षा नहीं ली। राजनाथ ने पूछा, ‘आखिर विदेशी दौरे के दौरान राहुल गांधी एसपीजी कवर क्यों नहीं लेते हैं जब उन्हें सुरक्षा मिली हुई है तो आखिर वो क्या छुपाना चाहते हैं?’

गौरतलब है कि 4 अगस्त को गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके बनासकांठा के दौरे के दौरान कुछ लोगों ने राहुल की गाड़ी पर पत्थर फेंके थे। राहुल गांधी को तो चोट नहीं आई थी लेकिन उनके सुरक्षा अधिकार घायल हो गए थे और गाड़ी का कांच भी टूट गया था।

इस मामले में पुलिस ने बीजेपी के युवा शाखा की पालनपुर इकाई के महासचिव जयेश दर्जी को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हमले को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *