लोकसभा सीटों के उपचुनाव से घबराए अखिलेश: भाजपा

प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में ईवीएम का प्रयोग न कराए जाने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि वह उपचुनावों की आहट से घबरा गए हैं। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि लगातार चुनाव हारने से पूर्व मुख्यमंत्री का आत्मविश्वास बुरी तरह हिल गया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया से उच्च शिक्षित हैं और अपने कार्यकाल में लैपटॉप, टैबलेट बांटने के पक्षधर रहे है, भले ही वह जातीय-मजहबी आधार पर बांटते रहे हो, लेकिन टेक्नोफ्रेंडली यादव का ईवीएम पर प्रश्न खड़ा करना उनकी खिसियाहट को दिखा रहा है। सपा की जातीय-मजहबी राजनीति के दिन अब लद गए हैं। जनता विकास के मसले पर गंभीर है।

उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष जनता की समस्याओं और समाधान से पूरी तरह कटे हुए है और ऐसे में विधानसभा, निकाय चुनाव और हाल में सम्पन्न विधानसभा उपचुनाव की पराजय से सबक नहीं सीख पर रहे है। त्रिपाठी ने दावा किया कि लोकसभा उपचुनावों में भाजपा की जीत पिछली बार की जीत से ज्यादा बड़े अंतर से होगी। गौरतलब है कि अखिलेश ने कल एक बयान में कहा था कि ईवीएम के बजाए बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं। उन्होंने यह भी कहा था कि इस संबंध में वह जनवरी के प्रथम सप्ताह में विपक्ष के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *