वक्फ बोर्ड से जुड़े विधेयक लोकसभा में पेश, TDP-JDU सरकार के साथ; विपक्ष ने किया विरोध

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज भी जोरदार हंगामे के आसार है। वक्फ बोर्ड को मिली असीमित शक्तियों पर अंकुश लगाने और बेहतर प्रबंधन व पारदर्शिता के लिए सरकार ने लोकसभा में गुरुवार को विधेयक पेश किया। वहीं, विनेश मामले को लेकर भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। 

02:15 PM, 08-Aug-2024

किरेन रिजीजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि इस विधेयक से संविधान का उल्लंघन नहीं हो रहा है। जिन्हें हक नहीं मिला उन्हें हक देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। किसी धर्म में दखल नहीं दिया जा रहा है।  विपक्ष की सारी आशंकाएं दूर की जाएंगी। इस विधेयक का समर्थन करिए करोड़ों लोगों की दुआएं मिलेंगी।

02:04 PM, 08-Aug-2024

वाईएसआर कांग्रेस ने किया विरोध

वाईएसआर कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध किया। 

02:04 PM, 08-Aug-2024

सभापति धनखड़ ने सदन के नेताओं की बैठक बुलाई

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के नेताओं की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि सदन में जो दृश्य बनाया गया वह अभूतपूर्व था, सहन करने लायक नहीं था। कड़े फैसले लेना हमारा कर्तव्य है। 

02:00 PM, 08-Aug-2024

अखिलेश-शाह आमने-सामने, बिरला ने की यह अपील
विधेयक का विरोध करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार लोकसभा के अध्यक्ष के अधिकार में भी कटौती करने की तैयारी कर रही है। हमें और पूरे विपक्ष को आपके लिए लड़ना होगा। इस पर अमित शाह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आसन का अपमान कर रहे हैं। आसन के अधिकार सदन के अधिकार हैं। इसके बाद ओम बिरला ने सदन के सदस्यों से आसन पर टिप्पणी नहीं करने की अपील की।

01:56 PM, 08-Aug-2024

विधेयक भेदभावपूर्ण और मनमाना दोनों: ओवैसी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। यह विधेयक भेदभावपूर्ण और मनमाना दोनों है। इस विधेयक को लाकर, आप (केंद्र सरकार) राष्ट्र को एकजुट करने का नहीं बल्कि विभाजित करने का काम कर रहे हैं। यह विधेयक इस बात का प्रमाण है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं।’

01:48 PM, 08-Aug-2024

कृपया परामर्श के बिना एजेंडा आगे न बढ़ाएं: सुप्रिया सुले

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए लोकसभा में NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि या तो इस विधेयक को पूरी तरह से वापस ले या इसे स्थायी समिति को भेज दें। कृपया परामर्श के बिना एजेंडा आगे न बढ़ाएं।’

विज्ञापन

01:47 PM, 08-Aug-2024

विपक्ष हर चीज का विरोध करता रहेगा: हेमा मालिनी

वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “इस पर राजनीति की जा रही है। बातचीत चल रही है। विपक्ष हर चीज का विरोध करता रहेगा। प्रधानमंत्री इतनी अच्छी चीजें लेकर आए हैं, उन्हें सब गलत लगता है। “

01:47 PM, 08-Aug-2024

यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन: सांसद कनिमोझी

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, “यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है जो अल्पसंख्यकों को अपने संस्थानों का प्रबंधन करने से संबंधित है। यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को लक्षित करता है…”

01:25 PM, 08-Aug-2024

आप यह नहीं समझते कि पिछली बार…: वेणुगोपाल 
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘यह विधेयक संविधान पर एक बुनियादी हमला है। इस विधेयक के जरिए वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हों। यह धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। आगे आप ईसाइयों के लिए जाएंगे, फिर जैन … भारत के लोग इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को अब नहीं सहेंगे। हम हिंदू हैं लेकिन साथ ही हम अन्य धर्मों की आस्था का भी सम्मान करते हैं। यह विधेयक महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव के लिए खास है। आप यह नहीं समझते कि पिछली बार भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से आपको सबक सिखाया था। यह संघीय व्यवस्था पर हमला है।’

01:25 PM, 08-Aug-2024

इंडी गठबंधन का मकसद वोट बैंक को भड़काना है: पूनावाला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, ‘मैंने अखिलेश यादव का ट्वीट और कांग्रेस व इंडी गठबंधन की प्रतिक्रियाएं देखी हैं। वक्फ तो बनाना है, इंडी गठबंधन को फिर से वोट बैंक को भड़कना है। यह संशोधन मुस्लिम समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग है। वक्फ रेलवे और रक्षा के बाद भूमि धारण में तीसरे नंबर पर है। जब अखिलेश यादव और कांग्रेस इस संशोधन का विरोध करते हैं, तो वे उन लोगों के साथ खड़े होते हैं, जिन्होंने अवैध रूप से इन जमीनों को हड़प लिया है।’