वर्ष 2019 में अच्छी सैलरी बढ़ोतरी के अनुमान, नौकरीपेशा लोगों के लिए हो सकती है अच्छी खबर
नई दिल्ली: दुनियाभर में कारोबार की गिरती स्थिति और रुपये में लगातार कमजोरी के बावजूद भारत में वर्ष 2019 में कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हाल में जारी एक सर्वे में यह बात कही गई है. विल्स टावर्स वाटसन के सर्वे के मुताबिक, भारत में महंगाई का स्तर 4.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 5 प्रतिशत था. हालांकि सर्वे में यह भी कहा गया है कि सैलरी में वेरिएबल कम्पोनेंट में गिरावट आएगी.
विल्स टावर्स वाटसन के डाटा सर्विसेस प्रैक्टिस लीडर (एशिया प्रशांत) संभव रक्यान कहते हैं कि भारत में सैलरी में इस क्षेत्र के बाकी के देशों के मुकाबले अधिक इजाफा लगातार देखने को मिल रहा है. यह इस बात का संकेत है कि यहां की आर्थिक वृद्धि दर स्थिर है, आर्थिक सुधार जारी है और सभी क्षेत्रों में लोग आशावादी हैं. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में वेतन बढ़ोतरी 6.9 प्रतिशत, सिंगापुर में 4 प्रतिशत, ऑस्टॅलिया में 3 प्रतिशत और इंडोनेशिया में 8.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.