वायरल हुईं इवांका ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरें, देखिए आ रहे कैसे-कैसे कमेंट्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में शिरकत करने के लिए मंगलवार तड़के भारत पहुंची। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम अमेरिका और भारत की भागीदारी में हो रहा है, जिसमें 159 देशों के 1,500 उद्यमी, निवेशक और इकोसिस्टम के समर्थक हिस्सा ले रहे हैं। यहीं पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं जो सम्‍मेलन का उद्घाटन करने आए थे। इवांका ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बचपन में चाय बेचने के बाद किसी शख्‍स का प्रधानमंत्री बन जाना एक बड़ी उपलब्धि है।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ध्‍यान देने क लिए सराहना की। इवांका का मानना है कि महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना मानवता की प्रगति अधूरी है। उन्होंने कहा, “यह बात मान लें कि यदि भारत श्रम शक्ति में लिंगभेद को आधा भी कम कर देता है तो आपकी अर्थव्यवस्था अगले तीन सालों में 150 अरब डॉलर से अधिक बढ़ेगी।” प्रधानमंत्री मोदी और इवांका ट्रंप की मुलाकात की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इनमें से कुछ में मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति की बेटी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं, तो किसी में उनकी नजर कैमरापर्सन पर टिकी है।

देखें लोगों की टिप्‍पणियां:

View image on Twitter
Sanjiv Bhatt (IPS)

@sanjivbhatt

Probably the only time when he couldn’t pose for the cameras.

Camera Locater System Malfunction. ?

Narendra Modi

@narendramodi

Had a wonderful meeting with @IvankaTrump, advisor to @POTUS and leader of the US delegation at the @GES2017. pic.twitter.com/X5XE0UvEq9

Ivanka’s skirt is longer than Modi’s! 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *