वाराणसी: कमस हासन के खिलाफ केस दर्ज, दक्षिणपंथियों को बताया था ‘हिंदू आतंकी’

तमिल अभिनेता कमल हासन ने गुरुवार को ‘हिंदू आंतक’ पर टिप्पणी की थी, इसके बाद शुक्रवार को उनके खिलाफ वाराणसी में मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले पर शनिवार को सुनवाई होगी। हासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 511, 298, 295(ए) और 505(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को हासन ने कहा था कि दक्षिणपंथी लोग किसी भी हाल में हिंदू आतंकवाद से इनकार नहीं कर सकते हैं। दक्षिणपंथी राजनीति करने वालों पर सीधा निशाना साधते हुए कमल हासन ने कहा था कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू लोग हिंसा में शामिल नहीं होते थे, वे अपने विरोधियों का तर्कों के आधार पर विरोध करते हुए शास्त्रार्थ करते थे। लेकिन, ये पुरानी रणनीति हार गई और अब वे जो करते हैं, उसमें बल प्रयोग होता है। अब उन्होंने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया है।

साथ ही कमल हासन ने कहा था, ‘हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाले लोगों को दक्षिणपंथी चैंलेज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आतंक हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है। इस तरह की आतंकी गतिविधियां उन्हें किसी तरह की मदद नहीं करने वाली।’ कमल हसन ने ये बातें एक तमिल मैगजीन Ananda Vikatan में अपने लेख में लिखी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *