विजयादशमी पर योगी आदित्यनाथ ने गायों को कराया भोजन, तंज हुआ- मुख्यमंत्री है या गउ मंत्री!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज (30 सितंबर) दशहरे के मौके पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा की। बाद में उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गायों को भोजन कराया। तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई पर शेयर की। हालांकि सीएम योगी की पूजा और गयों को भोजन कराने पर कई यूजर्स ने उनपर तंज कसा है तो कई यूजर्स ने यूपी के विकास पर सवाल उठाए हैं। ट्विटर यूजर गीत कौर लिखती हैं, ‘क्या विकास हो रहा यूपी में।’ ओल्ड डिग्री लिखते हैं, ‘यूपी को लोगों की मदद करिए। ये आपकी मदद करेगा। गाय आपकी मदद नहीं करेंगी।’ बिनय सिंह लिखते हैं, ‘यूपी के सीएम 24/7 पूजा-पाठ में लगे रहते हैं।’ संदेश लिखते हैं, ‘सीएम साहब कभी काम भी करेंगे।’ शान लिखते हैं, ‘अस्पताओं में ऑक्सीजन भेजना जरूरी है।
विश्वविद्यालयों में महिलाओं की सुरक्षा करना जरूरी है।’ वहीं एक यूजर सीएम योगी पर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘ये मुख्यमंत्री हैं या गउ मंत्री!!’ आई सपोर्ट आप लिखते हैं, ‘योगी इस्ताफा देकर गोरखपुर मंदिर क्यों नहीं लौट जाते??’ एक यूजर लिखते हैं, ‘हॉस्पिटल को उपकरण मुहैया कराने की जगह वो मंदिर और गाय में व्यस्त हैं।’ एक ट्वीट में लिखा गया, ‘योगी ऐसे मंत्री हैं जिनका ज्यादा टाइम मंदिरों और गायों के साथ व्यस्त होता है।’