विपक्षी एकता पर रमन सिंह का बयान- दस सिर वाले दशानन पर एक राम ही काफी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि दशानन के भले ही 10 सिर हो जाएं लेकिन उनके लिए एक राम ही काफी रहता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और यहां पिछले तीन बार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ही सत्ता पर काबिज है। एक कार्यक्रम में जब सीएम रमन सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में बीजेपी किसी से गठबंधन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘दशानन के भले ही दस सिर हो जाएं लेकिन उनके लिए एक राम ही काफी रहता है।’ अपने इस बयान से सीएम रमन सिंह ने इशारा किया है कि बीजेपी इस बार भी चुनाव में अकेले ही उतरेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अजीत जोगी के कार्यकाल को छोड़ दें तो उसके बाद सिर्फ रमन सिंह ही सीएम रहें। राज्य की 91 विधानसभा सीटों में से 45 से ज्यादा सीटें लाकर बीजेपी तीन बार से सत्ता में बरकरार है। इस बार अजीत जोगी भी कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुके हैं। छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस के लिए अजीत जोगी का पार्टी बनाकर लड़ना और नुकसानदायक हो सकता है। तीसरी पार्टी के आ जाने से इस बार लड़ाई और दिलचस्प हो सकती है। ऐसे में चौथी बार भी सरकार बनाना बीजेपी के लिए एकदम आसान नहीं होगा।
23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में पूरा विपक्ष एकजुट दिखा था। यूपी से मायावती और अखिलेश यादव से लेकर पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी और सीतारा येचुरी तक इस कार्यक्रम में एकसाथ दिखे थे। कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गंधी भी कार्यक्रम में पहुंची थीं। अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी। एक मंच पर पूरे विपक्ष को एक साथ देखने के बाद से ही बीजेपी पूरे विपक्ष पर हमलावर बनी हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार पर सरकार के एक्शन के चलते ही पिवक्ष का एसा रिएक्शन देखने को मिल रहा है।