विराट कोहली के दोहरे शतक ने याद दिला दी सचिन तेंदुलकर की यह डबल सेंचुरी
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने धुंआधार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया। नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में कोहली की आक्रामक पारी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। कप्तान कोहली अपने आक्रामक प्रदर्शन के दम पर एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। रविवार को वीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भी उन्होंने 213 रन बनाकर बेहद ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, कप्तान के तौर पर ब्रायन लारा ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है और अब यही रिकॉर्ड कोहली के नाम पर भी दर्ज हो गया है। लारा के बाद डॉन ब्रेडमैन के नाम बतौर कप्तान 4 दोहरा शतक शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 6 दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं। इसके अलावा सहवाग ने 6 दोहरा शतक अपने टेस्ट करियर में जमाए हैं।