विवाहेत्‍तर संबंधों के लिए महिला भी हो जिम्‍मेदार, सुप्रीम कोर्ट में याचिका का केंद्र ने किया विरोध

केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करके एक याचिका का विरोध किया है। याचिका में ये कहा गया है कि विवाहेत्तर संबंध के मामले में पुरुष और महिला को बराबर का दोषी माना जाए, जो वर्तमान में नहीं है। वर्तमान में इंडियन पीनल कोड की धारा 497 के तहत इस अपराध का दोषी उस पुरुष को ही माना जाता है, जिसने किसी ऐसी महिला से यौन संबंध बनाए हों, जो उसकी पत्नी नहीं है।

केंद्र ने दायर किया हलफनामा: केंद्र सरकार ने कहा, धारा 497 को शादी की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए अक्षुण्ण रखा जाना चाहिए। इसे यदि किसी भी प्रकार से कमजोर किया जाता है तो ये विवाह संबंधों के लिए घातक होगी। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड विधान के 157 साल पुराने लैंगिक असमानता नियम पर सुनवाई के लिए हामी भरी थी। अभी तक इस ​कानून में किसी दूसरे की पत्नी के साथ विवाहेत्तर संबंधों को रखने पर सिर्फ पुरुष को ही दोषी माना जाता है।

इन्होंने दायर की है याचिका: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की अदालत ने केन्द्र सरकार से इस याचिका पर चार हफ्तों में अपना मत साफ करने के लिए कहा था। ये जनहित याचिका केरल के रहने वाले जोसफ शाइन ने दायर की है। जोसफ वर्तमान में इटली के ट्रेंटो में कार्यरत हैं। याचिका में कहा गया था कि आखिर क्यों सिर्फ विवाहित पुरुष को इन संबंधों के लिए जिम्मेदार माना जाता है? उसके साथ अपराध में बराबर की भागी होने के बावजूद किसी दूसरे की पत्नी को अपराधी नहीं समझा जाता है?

बराबर के अपराध में सिर्फ पुरुष दोषी क्यों?: जिस बात पर सुप्रीम कोर्ट इस नियम की संवैधानिक वैधता के परीक्षण के लिए तैयार हुआ है, संभवत: वह यही बिंदू है जिसमें ये कहा गया है कि क्या विवाहेत्तर संबंधों में बराबर की जिम्मेदार महिला को क्लीन चिट दी जा सकती है? यही बात याचिकाकर्ता के वकील कलीश्वरम राज ने अपनी बहस में कही। उन्होंने तर्क दिया कि धारा 497 के तहत अपराध नहीं माना जाता है अगर अनैतिक संबंध किसी व्‍यस्‍क अविवाहित पुरुष और व्‍यस्‍क अविवाहित महिला के बीच बने हों। अगर यौन संबंध किसी अविवाहित पुरुष और विवाहित महिला के बीच बनें हों या फिर विवाहित पुरुष और अविवाहित महिला के बीच बने हों, दोनों ही स्थितियों में धारा 497 के तहत इसे अपराध नहीं माना  जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *