वीडियो: पत्रकार ने कम होती नौकरियों पर सवाल पूछा, CEA अरविंद सुब्रमण्‍यम बोले- क्‍या तुम JNU से पढ़कर आए हो?

इकोनोमिक सर्वे पेश होने के बाद मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम ने अन्‍य आर्थिक विशेषज्ञों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की थी। इसमें देश की आर्थिक स्थिति को और स्‍पष्‍ट करने की कोशिश की गई थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ‘द वीक’ के एक पत्रकार के सवाल का जवाब चर्चा में है। दरअसल, जर्नलिस्‍ट ने अरविंद सुब्रमण्‍यम से डिमांड और रोजगार में गिरावट को लेकर सवाल पूछा था। इस पर मुख्‍य आर्थिक सलाहकार पूछ बैठे कि क्‍या आप जेएनयू से पढ़ कर आए हैं? हालांकि, अरविंद सुब्रमण्‍यम ने तुरंत कहा कि वह बस टांग खींच रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो टि्वटर पर आते ही वायरल हो गया। लोग उनकी कड़ी आलोचना करने लगे। इनमें आर्थिक घटनाओं पर पैनी नजर रखने वाले प्रंजॉय गुहा ठाकुरता भी शामिल हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘मुख्‍य आर्थिक सलाहकार द्वारा की गई यह सबसे दुर्भाग्‍यपूर्ण टिप्‍पणी है, फिर चाहे उन्‍होंने यह बात मजाक में ही क्‍यों न कही हो। सुब्रमण्‍यम, ह्यूमर के जरिये आपका यह प्रयास पूरे विश्‍वविद्यालय को बदनाम करने की बड़ी साजिश का हिस्‍सा है…और मैं आपकी टांग नहीं खींच रहा हूं।’ सतीश सर्वोदय ने लिखा, ‘सरकार पर सवाल न उठाएं नहीं तो आप राष्‍ट्रद्रोही हो जाएंगे।’ रमन्‍ना ने ट्वीट किया, ‘मुख्‍य आर्थिक सलाहकार द्वारा मजाक में भी इस तरह की कही गई बात अविश्‍वसनीय है। जेएनयू से कई बेहतरीन पेशेवर निकले हैं। उनमें से कई लोग उसी सरकार में काम कर रहे हैं, जिसका अरविंद सुब्रमण्‍यम खुद हिस्‍सा हैं।’ संजीव ने लिखा, ‘ऑक्‍सफोर्ड विश्‍वविद्यालय जेएनयू की तरह ही ब्रिटिश सरकार पर हमेशा सवाल उठाता रहा है और इसे सम्‍मान के तौर पर लेता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *