वेनेजुएला मामले पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, सभी विकल्पों पर होगा विचार
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने के लिए ‘‘सभी विकल्पों’’ पर विचार किया जा रहा है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेज पर सभी विकल्प हैं.’’
उन्होंने मादुरो पर दबाव बनाने के अमेरिका नीत अभियान का समर्थन करने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की एक बैठक में मेजबानी की. ट्रंप ने बैठक में कहा, ‘‘वेनेजुएला में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है-कर्ज और विनाश तथा भुखमरी.’’ वहीं, जवाब में वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और बोलसोनारो पर युद्ध समर्थक होने का आरोप लगाया और उनके बयान को ‘‘खतरनाक’’ तथा ‘‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा’’ करार दिया.
उसने कहा, ‘‘कोई भी नव-फासीवादी वेनेजुएला के लोगों की स्वतंत्रता और संप्रभुता पर कब्जा करने में सफल नहीं होगा.’’ अमेरिका और 50 से अधिक अन्य देशों ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को देश के वास्तविक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है.