वैसे नहीं तो ऐसे, गुजरात विधानसभा में सौ का हुआ बीजेपी खेमा

गुजरात विधानसभा चुनावों के 18 दिसंबर को घोषित किए गए नतीजों के बाद से बीजेपी की खुशी का ठिकाना नहीं है। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावों से पहले बीजेपी को 182 में से 150 सीटें मिलने की बात कही थी लेकिन पार्टी केवल 99 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। खैर, राज्य में बीजेपी जो कि 22 सालों से सत्ता में थी एक बार फिर से सूबे की सत्ता पर अपना परचम लहरा चुकी है। नतीजे वाले दिन सुबह से शुरु हुए रुझानों में एक बार तो बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया था और राजनीतिक विशेषज्ञों को भी लगने लगा था कि अमित शाह द्वारा की गई भविष्यवाणी सच हो सकती है लेकिन जैसे-जैसे रुझानों की गिनती बढ़ती गई, वैसे ही बीजेपी नीचे गिरने लगी।

बीजेपी के हाथों में जहां 99 सीटे लगीं तो वहीं कांग्रेस ने राज्य में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 77 सीटों पर कब्जा जमा लिया। खैर जो भी हो बीजेपी 99 से अब 100 सीटों के आंकड़े पर पहुंच चुकी है। बीजेपी को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना समर्थन दिया है जिसके बाद बीजेपी के खाते में 100 सीटें आ गई हैं। लुणा वाडा विधानसभा क्षेत्र से नर्दलीय उम्मीदवार राठौड़ रतन सिंह मगन सिंह ने जीत दर्ज की है। रतन सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने की बात लिखित में कही है।

View image on Twitter
Janak Dave

@dave_janak

बीजेपी का आंकड़ा 100 पहुंचा।

एक निर्दलीय ने बीजेपी को समर्थन घोषित किया।

लुणा वाडा विधानसभा क्षेत्र से जीते राठौड़ रतन सिंह मगन सिंह ने अपना समर्थन घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *