Shatrughan Sinha ji ko bolta hu aapko itni nafrat hai to kyo roz aake sansad mein baithte hain? Kyo aisi situation paida karte hain ki dusro ko bolna pade ‘khamosh’. Dressing room ki baat wahin rehni chahiye. Aap teen talaq dijiye aur khud chod dijiye BJP: Union Min Babul Supriyo
शत्रुघ्न सिन्हा पर बीजेपी मंत्री का पलटवार- क्यों ‘खामोश’ बोलने को मजबूर करते हैं, दे दीजिए बीजेपी को 3 तलाक
राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की इस हार पर पार्टी के ही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चुटकी ली थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि, ‘सत्तारूढ़ पार्टी के लिए रेकॉर्ड ब्रेकिंग खतरनाक परिणामों के साथ ब्रेकिंग न्यूज- बीजेपी को तीन तलाक देने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है। अजमेर-तलाक, अलवर-तलाक, मांडलगढ़-तलाक। हमारी पार्टी को झटका देते हुए हमारे विरोधियों ने रेकॉर्ड अंतर से चुनावों में जीत दर्ज की है।’ राजस्थान उपचुनाव के नतीजों पर ली गई उनकी इस तीन तलाक वाली चुटकी पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने जवाब दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आपको इतनी नफरत है तो आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।
शनिवार को बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘शत्रुघ्न सिन्हा को बोलता हूं कि आपको इतनी नफरत है तो क्यों रोज आकर संसद में बैठे हैं? क्यों ऐसे हालात पैदा करते हैं कि दूसरों को बोलना पड़े-खामोश। ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए। आप तीन तलाक दीजिए और खुद छोड़ दीजिए बीजेपी।’
ANI✔@ANI
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा नरेंद्र मोदी सरकार से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए बने गैर राजनीतिक ‘राष्ट्र मंच’ से जुड़ गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि, ‘हम कुछ बेचैन दिमागों में राष्ट्र मंच की अवधारणा काम कर रही थी।’ इस मंच को साकार करने के लिए उन्होंने घनश्याम तिवारी और के.सी. सिंह को विशेष धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ‘राष्ट्र मंच का हिस्सा बनकर खुली हवा में सांस लेने जैसा अहसास हो रहा है। इसमें शामिल होने के बाद मैं देश की भलाई के लिए अपने विचार स्वतंत्र होकर व्यक्त कर सकता हूं। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना मुक्त महसूस कर रहा हूं। खुली हवा में सांस लेने का मजा ही कुछ और है।’