शपथ से पहले ही वीआईपी नंबर मांगने लगे AAP सांसद सुशील गुप्‍ता, मिला ये जवाब

आम आदमी पार्टी भले ही वीआईपी कल्चर से दूर रहने की बात करती है मगर हाल मे राज्यसभा  भेजे गए सुशील गुप्ता ‘खास’ होने की सुविधा चाहते हैं। शपथ से पहले ही गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर की मांग कर दी। हालांकि उन्हें मायूस होना पड़ा और विभाग ने दूसरा नंबर चुनने को कहा।  सुशील गुप्ता ने सांसद बनने के बाद गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर 0001 की फरमाइश कर दी। जिस पर विभाग ने सांसद को पत्र लिखकर कहा कि फिलहाल संबंधित नंबर उपलब्ध नहीं है और वे कोई और नंबर ले सकते हैं। बाद मे सांसद के वाहन  के लिए 0009 नंबर आवंटित हुआ।

खास बात है कि खुद सुशील गुप्ता ने स्वीकार किया है कि  सांसद बनने के बाद ही उन्होंने विशेष नंबर के लिए आवेदन किया। इससे पहले उनके पास वीआईपी नंबर की कोई कार नहीं थी। सांसद को जल्दी इतनी थी कि शपथ ग्रहण से पहले ही उन्होंने आवेदन कर दिया था। उधर सांसद का कहना है कि उनके सेक्रेटरी ने वीआईपी नंबर लेने के लिए कहा ता। जब उन्हें 0001 नंबर नहीं मिला तो विभाग ने 0009 नंबर एलॉट किया। दैनिक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2017 के बाद से 0001 नंबर नीलामी के लिए नहीं आया है। लिहाजा जब भी कोई जनप्रतिनिधि 0001 की मांग करता है तो विभाग दूसरे नंबर का विकल्प देता है। आम आदमी पार्टी के सांसद को मिले वीआईपी नंबर 0009 की नीलामी तीन लाख रुपये से शुरू होती है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सुशील गुप्ता ने वीआईपी नंबर लेने के पीछे तर्क दिया कि-इससे भीड़ में आसानी से गाड़ी निकल जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *