शराब की दुकानों को लेकर जनता से रायशुमारी करेगी आप सरकार, कहा- ये है असली स्वराज

दिल्ली सरकार शराब की दुकानों को लेकर राज्य में नई तरह की नीति पर चलती दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिलक नगर में एक शराब की दुकान को लेकर जनता में रायशुमारी कराई है। पार्टी का दावा है कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि शराब की दुकान रहने या ना रहने के लेकर जनमत संग्रह कराया जा रहा है। अब दिल्ली सरकार पूरे राज्य में ये मॉडल लागू करने की बात कर रही है। हाल ही में पार्टी ने तिलक नगर में एक बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्थानीय विधायक जरनैल सिंह, शराब की दुकान का मालिक और वहां की रहने वाली आम जनता शामिल हुई। बैठक में शामिल लोगों ने सीधे सीएम के सामने अपने विचार रखे। तो वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस जनमत के बाद कहा है कि इस दुकान के अलावा राज्य में चल रही दूसरी शराब की दुकानों को लेकर भी स्थानीय लोगों की राय जानी जाएगी।

@AamAadmiParty

शायद ऐसा देश में पहली बार हो रहा है!

सही मायनों में यही असली लोकतंत्र है, जहाँ पर फैसलों को जनता से पूछ कर लिया जाएं,
दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब हर जगह शराब की दुकानों को लेकर जनता से रायशुमारी के बाद फैसला लेगी!#DemocracyAtWork

स्थानीय विधायक जनरैल सिंह इस सारे मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अनमोल वाटिका के निवासी कॉलोनी में वाइन शॉप के होने के कारण परेशान थे। कई सालों से इस मामले को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों पर ध्यान देते हुए दिल्ली सरकार ने यहां पर जनमत कराया है। जनमत में जनता ने शराब की दुकान बंद करने के पक्ष में अपनी राय दी। हालांकि कई स्थानीय लोग दुकान खुलने से पहले इस तरह के जनमत कराए जाने की बात कही। दुकान मालिक के रोजगार और नुकसान को लेकर भी कई स्थानीय लोग चिंतित दिखे। तो वहीं दुकान मालिक का कहना है कि वो इस जगह पर 13 साल से दुकान चला रहा है आखिर वो क्यों वहां से जाए। उसका कहना है कि जो लोग विरोध का नाटक कर रहे हैं दरअसल वो मुफ्त की शराब चाहते हैं इसलिए उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। आने वाले दिनों दिल्ली सरकार और भी जगहों पर शराब की दुकानों को लेकर इस तरह के जनमत करती दिख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *