शराब के नशे में अस्पताल में भूल आया ऑडी, एंबुलेंस चलाकर पहुंचा घर
शराब के नशे में धुत्त होकर कई बार लोग ऐसे काम कर जाता हैं, जिसे सुनकर हैरानी तो होती ही है और हंसी भी आती है। ऐसा ही एक मामला चेन्नई में सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत्त एक शख्स एंबुलेंस चलाकर अपने घर पहुंच गया। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि वह शख्स अस्पताल के सामने खड़ी अपनी ऑडी भूल गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चेन्नई में रहने वाला एक व्यापारी नशे में इतना ज्यादा धुत्त था कि वह अस्पताल से 13 किलोमीटर दूर स्थित अपने घर पहुंच गया और उसे जरा भी अंदाजा नहीं हुआ कि वह ऑडी नहीं बल्कि मारूती ओमनी चला रहा है। वहीं दूसरी और अस्पताल के कर्मचारियों को लगा कि एंबुलेंस को चोरी कर लिया गया है, जिसके चलते पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू ही की थी कि एक व्यक्ति एंबुलेंस चलाकर अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि जो व्यक्ति एंबुलेंस चलाकर वापस अस्पताल आया, वह उस व्यापारी का ड्राइवर था।
ड्राइवर ने अपने बॉस की तरफ से माफी मांगी और बताया कि उन्होंने गलती से ऐसा किया। बता दें कि रविवार को अपने एक चोटिल दोस्त को छोड़ने के लिए बिजनेसमैन ऑडी लेकर अस्पताल आया था। जिसके बाद वापस जाते वक्त वह गलती से एंबुलेंस लेकर चला गया। घर में जब लोगों ने उससे ऑडी को लेकर सवाल किया तब उसे अपनी गलती समझ में आई। उसने तुरंत ही अपने ड्राइवर को एंबुलेंस लेकर अस्पताल में जाने का निर्देश दिया।