शर्ट लहरा बाप-बेटी ने टाली बड़ी रेल दुर्घटना, मंत्री ने घर बुलाया नाश्ते पर

उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। वजह- एक बाप-बेटी की जोड़ी है। दोनों ने शर्ट लहरा कर ट्रेन रुकवाई थी। घटना के दौरान कुछ अन्य लोगों भी दोनों के साथ थे। सबने मिलकर लोको पायलट को आगाह किया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इसी पर बाप-बेटी की बहादुरी को सलाम किया। यही नहीं, गुरुवार (21 जून) को मंत्री ने उन दोनों को घर बुलाकर नाश्ता कराया। मंत्री का कहना है कि वह राज्य सरकार से उन्हें पुरस्कार दिलाने के लिए कहेंगे।
यह मामला राजधानी अगरतला के अंबास्सा शहर का है। 15 जून को धलाई इलाके में एक जगह पर रेल पटरी में भूस्खलन के कारण खिंचाव आ गया था। वह बुरी तरह फैल गई थी। आसपास के लोगों को इस बारे में पता चला तो वे हरकत में आए। पटरी पर ट्रेन आते देख उन्हीं में से बाप-बेटी की एक जोड़ी ने बुद्धिमत्ता दिखाई और ट्रेन को रुकवाया। बहादुरी दिखाने वाले शख्स की पहचान एस देबबर्मा के रूप में हुई है। घटना के वक्त उसके साथ बेटी सोमती और कुछ स्थानीय लोग थे।
दोनों ने शर्ट लहराकर लोको पायलट को रुकने के लिए कहा था। स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन ने इस बारे में बताया, “क्या ट्रेन को रोकने के दौरान उन लोगों की जान को खतरा नहीं था? मुझे जब इस बारे में पता चला तो मैंने उन्हें अपने घर बुलाया और साथ नाश्ता किया। मैं उन्हें विधानसभा तक लेकर जाऊंगा और मामला उठाते हुए उन्हें सरकार से उचित पुरस्कार दिलाने की मांग करूंगा।”
बर्मा दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उन्होंने लोको पायलट को टूटी पटरी के बारे में आगाह करने के लिए शर्ट लहराई थी। मगर शुरू में उसे वह नजर न आई। ऐसे में वे पटरी पर ही दौड़ गए, जिसके बाद लोको पायलट ने उन पर गौर किया और इमरजेंसी ब्रेक लगाया था। बर्मा और उनकी बेटी की बहादुरी के मामले की चर्चा न केवल मंत्रियों तक हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इस मसले पर ट्वीट्स किए। भारतीय क्रिकेट दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने बाप-बेटी की तारीफ की।