शश‍ि कपूर की लव स्‍टोरी: जेन‍िफर को देखते ही हो गया था प्‍यार, भाई की मदद से हुई थी पहली मुलाकात

वेटरन एक्टर शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया। शशि कपूर 79 साल के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने काफी वक्त से सार्वजनिक जीवन छोड़ दिया था। शशि कपूर अपने वक्त के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे। खूबसूरत लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं, लेकिन उनका दिल आया एक विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल पर। शशि कपूर ने जेनिफर के साथ अपनी लव स्टोरी के परवान चढ़ने की स्टोरी खुद शेयर की है। आइए उनके ही शब्दों में जानते हैं उनकी लव स्टोरी

‘मैंने जेनिफर को पहली बार थिएटर में बैठे हुए देखा थे। वह हमारा एक प्ले देख रही थीं। बात 1956 की है। हम कलकत्ता में एंपायर नाम के एक बेहद खूबसूरत थिएटर में अपने शो कर रहे थे। हमारा प्ले चार हफ्ते तक चलने वाला था। हालांकि, हमने इस अच्छा परफॉर्म किया कि हमें आगे जारी रखने के लिए कहा गया। इसका मतलब यह था कि वहां परफॉर्म करने वाली अगली कंपनी यानी जियोफ्री केंडल की शेक्सपियराना इंटरनैशनल थिएटर कंपनी को इंतजार करना पड़ा। इसलिए वे लोग हमारे प्ले देखने के लिए आते थे। उनके पास कोई चारा नहीं था। मैं अक्सर इस खूबसूरत लड़की (जेनिफर) को एक ही पंक्ति में बैठे हुए देखा करता था। फिर मुझे पता चला कि वह मिस्टर केंडल की बेटी जेनिफर हैं।’

पत्नी जेन‍िफर के साथ शशि कपूर।(फाइल फोटो)

शशि ने आगे बताया, ‘हमारे ग्रुप में मेरा एक चचेरा भाई शुभिराज भी था। वह एक जानामाना टीवी आर्टिस्ट था। मैं उसके पास गया और बोला, ‘चलो उससे जाकर मिलते हैं।’ मेरे भाई ने वादा किया कि वह हमारी मुलाकात अरेंज करेगा। आखिरकार ऐसा मुमकिन हुआ और हम एंपायर थिअटर के पीछे एक खूबसूरत होटल में मिले। मैं बुरी तरह नर्वस था। मुझे पसीना आ रहा था। आपको यकीन नहीं होगा, उस वक्त तक मेरी एक भी गर्लफ्रेंड नहीं थी। वे भी क्या दिन थे? क्या आजकल ऐसा होना असामान्य नहीं माना जाएगा? यानी अभी तक अनछुआ शशि कपूर जेनिफर से मिलने के लिए पहुंचा। शुभिराज ने हमारा परिचय कराया। जेनिफर ने मेरी ओर देखा और पूछा, ‘तुम क्या हो?’ वह कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी लेकिन मैं बहुत खुश था। उस मुलाकात में कुछ जादुई सा नहीं हुआ। लेकिन धीरे-धीरे उसका ग्रुप मुझे अपने प्ले देखने के लिए बुलाने लगा। हम नजदीक आने लगे। यह एक ऐसा मोर्चा था, जहां मैं हार गया था। मेरे कई दोस्त और घरवाले कहने लगे थे, ‘शशि के पर कतर दिए गए। अभी तो उसने उड़ना भी नहीं सीखा था।’

शशि की पत्नी की मौत काफी पहले हो गई थी। उनको याद करते हुए शशि कपूर ने कहा था, ‘मेरी पत्नी शर्तिया तौर पर मुझसे बेहतर थी। मैंने हमेशा कहा है कि वह एक बेहतर अभिनेत्री थी और बेहतर इंसान भी। सभी किस्म के दुखों से निपटने के लिए उसके पास ज्यादा शक्ति थी। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *