शादी रचाने के 14 दिन के भीतर ही गिरफ्तार हो गए आम आदमी पार्टी के युवा विधायक
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मीटिंग के दौरान कथित तौर पर मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल की गिरफ्तारी हुई है। खास बात है कि युवा विधायक ने बीते छह फरवरी को शादी रचाई थी। महज 14 दिन बाद 20 फरवरी को पुलिस ने उन्हें देवली स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। अब जमानत पर छूटने के बाद ही वे घर पहुंच सकेंगे। पुलिस ने पहले उन्हें हिरासत में लिया, फिर गिरफ्तारी की कार्रवाई की। आम आदमी पार्टी ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट और बदसलूकी की बात को झूठा करार दिया है। पार्टी नेताओं ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताते हुए कहा कि यह पीएनबी घोटालेबाज नीरव मोदी के मुद्दे से ध्यान हटाने की साजिश है।
One AAP MLA Prakash Jharwal has been arrested by Delhi Police on frivolous complaint by IAS .He got married on this 06 feb. pic.twitter.com/mVepnR49Du
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 20, 2018
सोमवार(19 फरवरी) की रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग बुलाई थी। आरोप है कि मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान ने मारमीट और अभद्रता की। मुख्य सचिव की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया। हालांकि विधायक का कहना है कि मुख्य सचिव ने जातिसूचक टिप्पणियां की, जिसका उन्होंने विरोध जताया। मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं। प्रकाश जारवाल की गिरफ्तारी पर विधायक सौरभ भारद्वाज ने उनकी शादी की तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए कहा,’फर्जी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया। इसी छह फरवरी को उनकी शादी हुई थी।’ विधायक के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए टीवी पत्रकार पंकज झा ने कहा,’छह फरवरी को विधायक जी की शादी हुई थी। इसलिए वे मुख्य सचिव पर हाथ नहीं उठा सकते, है न दिलचस्प तर्क…।’उधर दूसरे विधायक अमानतुल्लाह ने भी बुधवार(21 फरवरी) को जामिया मिलिया पुलिस स्टेशन पर सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस इसे गिरफ्तारी बता रही है। केजरीवाल के आवास पर राशन कार्ड के सिलसिले में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी हुई।