शिखर धवन के बचाव में सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा पर उठाए सवाल

श्रीलंका में 6 मार्च से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय टी 20 सीरीज होने जा रही है। इस दौरे के लिए जो भारतीय टीम भेजी गई है उसपर टीम चयन के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी मयंक अग्रवाल को टीम में ना चुने जाने पर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया में बीसीसीआई को ट्रोल भी किया। अब इस मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम में शिखर धवन के चयन पर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे थे। सुनील गावस्कर ने धवन का बचाव करते हुए कहा है कि बार-बार उनपर ही तलवार क्यों लटक जाती है, कोई रोहित शर्मा की बात क्यों नहीं करता। सुनील गावस्कर ने ये बातें टाइम्स ऑफ इंडिया को लिखे अपने कॉलम में कही हैं। अपने इस कॉलम में सुनील गावस्कर ने पूछा है कि लगातर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर चयनकर्ता जरूरत से ज्यादा मेहरबान नजर आ रहे हैं।

गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, ‘दक्षिण अफ्रीका के कठिन दौरे के बाद चयनकर्ताओं द्वारा कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला समझ में आता है। मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर रखे जाने की बहस का सबसे रोचक पहलू यह है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए। जो लोग अग्रवाल को टीम में शामिल करने वकालत कर रहे हैं उनकी सूची में बाहर किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शिखर धवन का नाम सबसे ऊपर है।’

गावस्कर ने लिखा कि, ‘मैं ये जानना चाहता हूं शिखर क्यों रोहित क्यों नहीं? रोहित ने दक्षिण अफ्रीका में शिखर से ज्यादा मैच खेले। एक पल भी किसी ने रोहित को आराम दिए जाने की वकालत नहीं की। जैसे ही किसी को टीम से बाहर करने की बात होती है तो शिखर का नाम सबसे ऊपर आ जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *