शिवराज सिंह के मंच पर पूर्व डकैत मलखान सिंह, कहा- करूंगा भाजपा का प्रचार

स्‍वतंंत्र पत्रकार पुष्‍पेंद्र वैद्य के सौजन्य से। छह फीट लंबा कद, रौबदार चेहरा, गठीला बदन, गलों से उठकर कान को छूती हुई मूंछें, नाक से ऊपर से शुरू होकर माथे के ऊपर तक जाता विशाल तिलक और कंधे पर टंगी हुई अमेरिकन मेड सेल्फ लोडिंग रायफल। ये कुछ ऐसी जानकारियां थीं जो पुलिस के पास साल 1983 तक डाकू मलखान सिंह के बारे में हुआ करती थीं।

शिवराज के साथ साझा किया मंच: लेकिन मध्य प्रदेश सत्तारूढ़ भाजपा के पास मलखान सिंह के बारे में कुछ और नई जानकारियां भी हैं। शायद यही कारण है कि जब ​सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा गुना पहुंची तो मलखान सिंह भी शिवराज के मंच पर दूसरी पंक्ति में मौजूद दिखे थे। सनद रहे कि गुना संसदीय क्षेत्र कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया की पारंपरिक सीट है।

खंगार जाति के हैं मलखान: दरअसल पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह खंगार जाति से ताल्लुक रखते हैं। बुंदेलखंड में पारंपरिक रूप से मार्शल जाति के तौर खंगारों को पहचाना जाता है। खंगार जाति के लोग पारंपरिक रूप से किले पर पहरा देने और अंगरक्षकों का काम किया करते थे। शिवपुरी के अलावा ग्वालियर चंबल संभाग की कई सीटों और बुंदेलखंड में भी खंगार जाति की बहुलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *