शिवसेना नेता संजय राउत – ‘शिवसेना चाहे तो सरकार बनाने के लिए जुटा सकती है जरूरी आंकड़ा’
महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना चाहे तो वह सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल जुटा लेगी.
संजय राउत ने कहा, ‘अगर शिवसेना ने चाहे तो वह राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल जुटा लेगी. जनता ने राज्य में 50-50 फॉर्मूले के आधार पर सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है. उन्हें शिवसेना से सीएम चाहिए.’