‘शिव राज’ के खिलाफ 100 विधानसभा क्षेत्रों में फूकेंगे बिगुल, किसानों-युवाओं को यूं लुभाएंगे पटेल

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज (10 जून) घोषणा की कि वह मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिये यात्रा निकालेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा खासकर युवाओं और किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। पटेल ने इंदौर में रविवार (10 जून) को संवाददाताओं से कहा, “मैं नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से अगले महीने अपनी यात्रा शुरू करूंगा। महीने भर की यह यात्रा दो चरणों में बुंदेलखंड, महाकौशल और मालवा-निमाड़ अंचलों की करीब 100 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी।”

उन्होंने बताया कि वह अपनी यात्रा के दौरान 50 छोटी सभाओं के साथ इंदौर, भोपाल, धार और सागर में चार बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। 24 वर्षीय नेता ने कहा, “हम इस यात्रा के जरिये युवाओं और किसानों को जागरूक करना चाहते हैं। हम यह कतई नहीं कहेंगे कि मतदाता अगले विधानसभा चुनावों में किस दल के उम्मीदवारों को चुनें। हम मतदाताओं से यह अपील जरूर करेंगे कि वे अपने मौजूदा विधायकों को कसौटी पर अच्छी तरह परखें।”

पटेल ने कहा, “प्रदेश की भाजपा सरकार जनता, खासकर युवाओं और किसानों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी है। अगर मेरे द्वारा जनता के हितों के मुद्दे उठाने पर भाजपा को लगता है कि मैं कांग्रेस का एजेंट हूं…तो हां, मैं कांग्रेस का एजेंट हूं।” उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “जिस दिन मैं लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक समाधान की राजनीति करने में सक्षम हो जाउंगा, मैं राजनीति की दुनिया में कदम रखूंगा। मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *