शीला पर आप का जवाबी हमला, कहा- कांग्रेस के बड़े नेताओं के हस्तक्षेप का खुलासा करेंगे
सूबे की नौकरशाहों के हक में आवाज बुलंद कर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की ओर से केजरीवाल के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने पर आप ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षि पर तीखा जवाबी हमला बोला है। आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सहकारी बैंक में बड़ा घोटाला हुआ था। आप का आरोप है कि जो अधिकारी इस घोटाले को दबा रहे हैं, शीला दीक्षित उनकी तरफदारी कर रही हैं। आप के मुख्य प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विधानसभा की समिति ने इस बैंक घोटाले के मामले में मुख्य सचिव एमएम कुट्टी से जवाब-तलब किया था।
उनके मातहत काम करने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया लेकिन मुख्य सचिव कुट्टी न तो कोई कार्रवाई कर रहे हैं और न ही समिति को कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी ही दे रहे हैं। अब ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मुख्य सचिव कुट्टी और दूसरे अफसरों के प्रति अपना स्नेह दिखा रही हैं इसकी वजह यह है कि कुट्टी पूर्व में दीक्षित के प्रधान सचिव रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि शीला दीक्षित की नाक के नीचे ही बैंक-घोटाले को अंजाम दिया गया जिसकी जवाबदेही से अब ये अफसर भाग रहे हैं।
मंगलवार को शीला दीक्षित ने किया था ट्वीटपूर्व मुख्यमंत्री दीक्षित ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को कहा था कि दिल्ली सरकार में कुछ बहुत ही बेहतरीन नौकरशाह हैं और इनके ही बूते कांग्रेस की हुकूमत ने दिल्ली को बदलने का काम किया। उनके इस ट्वीट के जवाब में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर आप के नेता आशुतोष तक ने जवाबी ट्वीट किए। दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साल 2012 में 40 लोगों की इस सहकारी बैंक में भर्ती में भारी गड़बड़ी की गई और एक योजनाबद्ध तरीके से कुछ विशेष लोगों की भर्ती की गई जिसमें कानून और प्रक्रिया की अनदेखी की गई।
इतना ही नहीं, ज़रुरी प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए योजनाबद्ध तरीके से 62 विशेष लोगों को पद्दोन्नत्ति दी गई, जिसमें बैंक के एक डायरेक्टर ने तो अपने बेटे को ही प्रोमोशन दे दिया।