शेयर बाजार अपडेट, 21 दिसंबर 2017: 21 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 33756 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच सतर्क निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में कटौती की। क्रिसमस और नए साल से पहले सतत पूंजी प्रवाह से भी खरीद गतिविधियां प्रभावित हुईं। अमेरिका में कर सुधार विधेयक पारित होने के बाद एशिया तथा यूरोप के प्रमुख बाजारों में रुख ठंडा रहा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 21.10 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,756.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 33,860.99 से 33,707.80 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स में बुधवार को 59.36 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 3.90 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,440.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,473.95 से 10,426.90 अंक के दायरे में रहा।

बता दें कि बैंक शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही और प्रमुख शेयर सूचकांक टूट कर मंगलवार के अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 59.36 अंक की गिरावट के साथ 33,777.38 अंक पर बंद हुआ था। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और एक समय यह 33,956.31 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था। बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ गया और अंत में सेंसेक्स 59.36 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 33,777.38 अंक पर बंद हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *