शेयर बाजार की उठापटक में दिग्गजों का पोर्टफोलियो भी चारों खाने चित
नई दिल्ली: आपको ध्यान होगा कि बीते सितंबर के दूसरे सप्ताह में बेंचमार्क सेंसेक्स 38,000 के स्तर पर था, लेकिन 14 सितंबर के बाद जबरदस्त उठापटक देखने को मिला. निवेशकों के लिए यह समय बहुत ही नकारात्मक परिणाम वाला रहा. निवेशकों में शेयरों की खरीद की होड़ लग गई. उनका विश्वास भी डगमगा गया. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों ने सबसे खराब प्रदर्शन किया. महज तीन सप्ताह में सेंसेक्स करीब 2,000 अंक गिर चुका है और यह 36,000 के स्तर से भी नीचे जा पहुंचा है. यहां तक कि दलाल पथ के बिग बॉस राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ.
कुछ शेयर तो बेहद खराब स्थिति में आ गए. एक महीने के समय में ये शेयर नकारात्मक प्रदर्शन करने वालों में शामिल हो गए. भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले झुनझुनवाला को मोटा नुकसान झेलना पड़ा है.