शोपियां फायरिंग मामला: अफसर के खिलाफ FIR पर बोली सेना- हद तक भड़काने के बाद दिया गया था जवाब

जम्मू कश्मीर के शोपियां फायरिंग मामले में आर्मी अफसरों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को लेकर सेना की ओर से कहा गया है कि फायरिंग उस वक्त की गई थी जब हद से ज्यादा भड़का दिया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू ने बुधवार को कहा, ‘यह एक शुरुआती कदम है, उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा। राज्य सरकार जो भी करे, लेकिन हमने हमारी ओर से जांच की और हम यह साफ-साफ बता देना चाहते हैं कि हमें हद से ज्यादा भड़काया गया, उसके बाद ही हमने जवाब देते हुए फायरिंग की।’ डी अनबू ने कहा, ‘एफआईआर दर्ज होना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है, इस तरह के केस में जेनेरिक एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जब जांच होगी तब सच्चाई भी सामने आ जाएगी।’

दरअसल, 27 जनवरी के दिन कश्मीर के शोपियां में तीन क्विक रिएक्शन टीमों समेत सेना की बीस गाड़ियां घनपुरा की ओर जा रही थीं। रास्ते में इस काफिले की चार गाड़ियां अलग हो गईं। उसी वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने सेना के काफिले के ऊपर भी पत्थर फेंके। काफिले पर हमले के बाद सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी की गई। इस फायरिंग में दो युवा प्रदर्शनकारियों जावेद अहमद और सुहेल अहमद की मौत हो गई थी। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने रणबीर पैनल कोड की धारा 302 (मर्डर) और धारा 307 (मर्डर की कोशिश) के तहत सेना की 10 गढ़वाल यूनिट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इस एफआईआर में एक मेजर का नाम भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *