श्रद्धालुओं का सैलाब, नो व्हीकल जोन और चाक-चौबंद व्यवस्था, महाकुंभ के आखिरी वीकेंड पर क्या कुछ है खास

प्रयागराज:

संगम में डुबकी, चेहरे पर श्रद्धाभाव, हाथों में फूल-धूप और गंगाजल, ये नजारा है आस्था के उस महासैलाब का, जो पिछले 41 दिनों से प्रयागराज में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) अब समापन की ओर बढ़ रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 41वां दिन है. 26 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा. शुरुआत से लेकर अब तक हर दिन औसतन करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं भी भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रशासन के अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 144 साल बाद बने इस योग के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. 22-23 फरवरी को भी भारी भीड़ रहने का अनुमान जताया जा रहा है. दरअसल महाकुंभ का ये आखिरी वीकेंड है. 26 को महाकुंभ के समापन से पहले यह आखिरी शनिवार और रविवार पड़ रहा है तो माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.

क्या कुछ है खास

  • प्रयागराज महाकुंभ का आज 41वां दिन
  • 40वें दिन रात 8 बजे तक करीब 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
  • अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
  • 22-23 फरवरी को महाकुंभ में आखिरी वीकेंड
  • 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन
  • हर दिन औसतन करोड़ों लोग लगा रहे आस्था की डुबकी
  • प्रयागराज में लगा है भीषण जाम
  • जाम की वजह से 24 फरवरी को 10वीं और 12वीं का एग्जाम नहीं होगा
  • आज प्रयागराज पहुंच रहे सीएम योगी

40वें दिन रात 8 बजे तक 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर प्रयागराज आ रहे हैं. वह संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दौरा करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रयागराज में हैं. आमजन से लेकर वीवीआईपी तक सभी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाएं देखने में जुटा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में 40वें दिन यानी कि शुक्रवार को रात 8 बजे तक करीब 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था.