श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल पर एक टेस्ट का बैन, मिल सकती है और कड़ी सजा
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल को करारा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कारण- दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह बॉल टैंपरिंग (गेंद के साथ छेड़छाड़ करने) के मामले में दोषी गए। चांडीमल को इसके अलावा और कड़ी सजा का सामना भी करना पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि इसके अंतर्गत उन्हें दो से चार मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है।
सेंट लूसिया में टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंपायर गेंद से संतुष्ट नहीं थे, लिहाजा उन्होंने मेहमान टीम से गेंद बदलने के लिए बोला। उनके मुताबिक, मैच के दूसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ हुई। अंपायरों की इस मांग पर श्रीलंका के खिलाड़ी खफा हो गए थे और उन्होंने मैदान पर आने से मना कर दिया था।
बॉल टैंपरिंग मसले को लेकर बाद में सुनवाई भी हुई। श्रीलंकाई टीम प्रबंधन की मौजूदगी में उसमें सबूत के तौर पर कुछ वीडियो दिखाए गए। रिपोर्ट्स में बताया कि उन्हीं वीडियो क्लिप्स में चांडीमल मैच के दूसरे दिन गेंद पर थूक लगाने से पहले जेब से मिठाई निकालकर खाते दिखे थे। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, चांडीमल ने मुंह में कुछ डालने की बात स्वीकारी थी, मगर वह क्या था वह उन्हें याद नहीं।
बाद में इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें मैच रेफ्री जवागल श्रीनाथ ने चांडीमल को संहिता के मुताबिक अधिकतम सजा के रूप में दो निलंबन अंक दिए। दो अंक यानी कि आगे आने वाले एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी-20 में चांडीमल पर बैन लगेगा। साथ ही कप्तान पर उनकी मैच फीस का 100 गुणा जुर्माना लगाया गया।
श्रीनाथ ने विज्ञप्ति में कहा, “फुटेज दर्शाती है कि चांडीमल ने जेब से कुछ निकालकर मुंह में रखा था। उसे चूसने या चबाने के कुछ क्षण बाद उन्होंने उसे थूक के साथ गेंद पर रगड़ा था।” चांडीमल खुद पर लगे एक मैच के बैन के बाद 23 जून को बारबाडोस में होने वाला डे-नाइट मैच नहीं खेल सकेंगे। खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में चार डिमेरिट अंकों को भी जोड़ दिया गया है।