श्रीलंका के इन जुड़वा गेंदबाजों से ऐसे कन्फ्यूज हुए कि चिल्ला पड़े थे कोहली, रवि शास्त्री ने बताई थी असलियत
क्रिकेटर पिता के बेटों का इस खेल में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन श्रीलंका की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हसन तिलकरत्ने के जुड़वा बेटे दूसरी वजहों के चलते सुर्खियों में हैं। दोनों की शक्ल-सूरत इस हद तक मिलती है कि एक बार तो विराट कोहली भी कंफ्यूज्ड हो गए थे। तिलकरत्ने के बेटों का नाम दुविंदु तिलकरत्ने और रविंदु तिलकरत्ने है। दोनों के खेलने का तौर-तरीका बिल्कुल अलग है, लेकिन शक्ल इतनी मिलती है कि इन्हें मैदान पर पहचान पाना मुश्किल है। कुछ साल पहले जुड़वा भाइयों का श्रीलंका की अंडर-19 टीम में चयन हुआ था। फिलहाल वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में जुटे हैं, ताकि राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। पिता के पूर्व क्रिकेटर रहने के चलते दोनों भाइयों से लोगों का काफी उम्मीदें हैं। दुविंदु और रविंदु इस दबाव को महसूस भी करते हैं। बड़े भाई दुविंदु ने बताया कि वह दाएं हाथ से बैटिंग और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। वहीं, रविंदु चाइनामैन बोलिंग करते हैं।
…जब विराट कोहली हो गए थे कंफ्यूज्ड: दुविंदु और रविंदु को देखकर एक बार भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी भ्रम में पड़ गए थे। विराट यह देख आश्चर्य में पड़ गए थे कि एक ही प्लेयर उन्हें अलग-अलग तरीके से बोलिंग क्यों कर रहा है? दुविंदु उस दिलचस्प वाकये को याद कर बताते हैं, ‘दो साल पहले हम दोनों भाई नेट पर बोलिंग कर रहे थे। विराट ने एक बार चिल्लाते हुए कहा था कि मैं क्यों कई चीजें एक साथ करने की कोशिश कर रहा हूं? उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं स्वभाविक तरीके से गेंदबाजी करूं। उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि नेट पर जुड़वा भाई बोलिंग कर रहे हैं! बाद में रवि शास्त्री ने विराट को बताया कि नेट में दो जुड़वा भाई गेंदबाजी कर रहे थे।’