श्रीलंका में भारतीय क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत
श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब यह 12 वर्षीय क्रिकेटर पमुनुगमा स्थित होटल में तीन अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था। दुर्घटना के बाद उसे पमुनुगमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। क्रिकट्रैकर ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि लड़का गुजरात का रहने वाला था और अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका गया था। इस दौरे पर उसके साथ 19 अन्य सदस्य भी हैं। पमुनुगमा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। बुधवार को ही टीम इंडिया का भी श्रीलंका दौरे का आखिरी दिन है। भारत श्रीलंका का टेस्ट और वनडे सीरीज में क्रमश: 3-0 और 5-0 से सूपड़ा साफ कर चुका है।
अगर दोनों देशों के बीच हुए टी20 मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों देशों के बीच 10 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से 6 भारत ने और 4 श्रीलंका ने जीते हैं। हालांकि मेजबान देश के लिए एक अच्छी बात है कि 2017 में उसने 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 5 में जीत हासिल की है। अॉस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती है। वहीं अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।