श्रेय की राजनीति का शिकार हो रहा शहर : प्रद्युम्न
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर की जनता सीवेज और पानी की समस्या से जूझ रही है,लेकिन भाजपा नेताओं को इसकी फिक्र नहीं है। मैं 4 अगस्त से जनता को सुविधा दिलाने के लिए धरने पर बैठा हूं। भाजपा की श्रेय की राजनीति शहर विकास में बाधक बनी हुई है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री तोमर ने कहा कि सीवेज नेटवर्क के लिए सांसद सिंधिया 66 करोड़ रुपए दिलवाए, लेकिन भाजपा शासित निगम केवल 60 फीसदी ही काम कर सके। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण आज तक नहीं हो सका। जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यही हाल पानी का है। टंकियों की स्वीकृति मिलने के बावजूद इनका निर्माण नहीं कराया जा रहा है। सिविल हॉस्पिटल को 100 बिस्तरीय बनाने का आश्वासन दिया जो आज तक पूरा नहीं हुआ। जेसी मिल मजदूरों के गरीबी रेखा कार्ड आज तक नहीं बने। बिजली बिल के नाम पर गरीब मजदूरों की कुर्की कराई जा रही है। इस क्षेत्र से विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री ने भी जेसी मिल मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया