संसद स्थगित होने पर आप सांसदों ने राज्यसभा सभापति को लिखी चिट्ठी, बोले- MP’s को नहीं मिलनी चाहिए सैलरी
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों ने संसद स्थगित होने के दौरान सांसदों को मिलने वाली उस दिन की तनख्वाह न दिए जाने की वकालत की है। आप के सांसदों ने बुधवार (सात मार्च) को इस संबंध में राज्यसभा के सभापति को चिट्ठी भी लिखी है। पार्टी के सांसदों का कहना है कि सदन की कार्यवाही स्थगित रहने के कारण सांसद जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में वे उस दिन की तनख्वाह के हकदार कैसे हुए। आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन.डी. गुप्ता ने इस चिट्ठी के जरिए कहा है कि देश के सर्वोच्च सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, जिसमें छात्र, किसान, व्यापारी और आम लोगों को सरकार से उम्मीदें होती हैं। बीते तीन दिनों से संसद में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ऐसे में बिना काम के जनता के रुपयों से कार्यवाही के दिन का वेतन लेना अनुचित है।
आप सांसदों की यह चिट्ठी सोशल मीडिया भी वायरल हो रही है। टि्वटर यूजर्स ने इस मांग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि आपकी पार्टी में कमाल के सांसद हैं। काम नहीं तो पैसे नहीं। सांसदों और नेताओं को भी आम लोगों की तरह की महसूस कराया जाना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि उसे पार्टी के बारे में यह पहली बात पसंद आई है।