सचिन तेंडुलकर ने फेयरवेल स्पीच में जिस विनोद कांबली का नाम तक नहीं लिया था, अब उसे बताया “जिंदगी भर का दोस्त”, सेल्फी पोस्ट की

महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने बीते शुक्रवार (10 नवंबर) को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। सचिन की इस खास तस्वीर को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर में सचिन के साथ पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर और विनोद कांबली नजर आ रहे हैं। करीब 25 साल तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘खेल ने मुझे जिंदगी भर के दोस्त दिए हैं। इनके साथ मैदान पर या मैदान के बाहर कभी कोई बोरिंग लम्हा नहीं होता।’ तस्वीर में हैरान करने वाली बात इसमें उनके साथ विनोद कांबली का होना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि साल 2013 में अपने विदाई समारोह में उन्होंने कांबली का नाम तक नहीं लिया था। जिसपर कांबली ने कहा था कि मुझे गहरा दुख है। मुझे उम्मीद थी कि उनके (सचिन) विदाई भाषण में मेरा नाम होगा। बता दें कि तस्वीर में कांबली, अगरकर के अलावा अमोल मजूमदार और नीलेश कुलकर्णी भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले तेंडुलकर और कांबली मुंबई में एक बुक लांच के पर नजर आए थे। जिसके बाद कांबली ने ट्वीट किया था, ‘मास्टर ब्लास्टर…आई लव यू।’

गौरतलब है कि सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 33 बार नॉटआउट रहते हुए 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए थे।, जिनमें 51 शतक और 68 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉटआउट 248 रन रहा है, और उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 69 छक्के लगाए हैं। एक फील्डर के रूप में उन्होंने कुल 115 कैच लपके हैं, तथा गेंदबाज के तौर पर 54.00 की औसत से 46 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 463 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले, जिनकी 452 पारियों में 41 बार नॉटआउट रहते हुए सचिन तेंदुलकर ने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए।

वन-डे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने कुल 49 शतक और 96 अर्द्धशतक ठोके हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉटआउट 200 रन रहा है। वन-डे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 2,016 चौके और 195 छक्के लगाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 140 कैच लपके, तथा गेंदबाज के रूप में 44.48 की औसत से 154 विपक्षी खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *