सड़क के रास्ते में आई दरगाह तो दो समुदायों के बीच विवाद, बंद कराया निर्माण
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। मामला दरगाह के पास से सड़क निर्माण से जुड़ा था। पुलिस ने चौकसी बरतते हुए किसी तरह से हालात काबू में किया। जिससे नगरीय इलाके में बड़ा टकराव होने से बच गया। एक पक्ष दरगाह के चबूतरे को तोड़कर सड़क बनाने की मांग कर रहा था और दूसरा पक्ष इसका विरोध। हंगामे के कारण सड़क निर्माण ठप हो गया। सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए संबंधित क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
सुभाष चौक से आल्हा चौक के बीच सड़क निर्माण हो रहा है। इसके रास्ते में रोशन शरीद की दरगाह है। ठेकेदार ने दरगाह के चबूतरे को छोड़कर सड़क का निर्माण किया। आरोप है कि बजरंग दल आदि हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया और कहा कि दरगाह के चबूतरे से होकर ही सड़क गुजरनी चाहिए। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए। दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर सड़क निर्माण रोकने का आरोप है। ठेकेदार से भी नोकझोंक हुई। सड़क निर्माण और दरगाह को लेकर दो समुदायों में कहासुनी की खबर सुनकर सीओ सिटी जितेंद्र दुबे मयफोर्स सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जुटी भीड़ को हटाया। पुलिस दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए बीच का रास्ता निकालने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक सीसी रोड के निर्माण के बीच मजार पड़ती है। मजार के चबूतरे से सड़क निकाले जाने के मुद्दे पर दोनों पक्षों में विवाद है। बातचीत के जरिए दोनों पक्षों को राजी करने की कोशिश है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए धार्मिक स्थल के पास पुलिसफोर्स तैनात है।