‘सत्यमेव जयते’ के ट्रेलर के खिलाफ बीजेपी नेता की शिकायत, मोहर्रम का दृश्य दिखाने पर भड़के
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ट्रेलर बीते 28 जून को रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर विवादों में फंसता हुआ नजर आ रहा है। हैदराबाद में बीजेपी के एक नेता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के सिटी जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अली जाफरी के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
इस संबंध से जुड़े एक वकील का कहना है, ट्रेलर में मुहर्रम को गलत तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है। जबकि फिल्म मेकर्स इस सीन के बिना भी फिल्म को और अच्छे से दिखा सकते थे। फिल्म का मुहर्रम से कोई लेना-देना नहीं है। इससे एक समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं। जाफरी ने हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और कहा है कि इस ट्रेलर ने न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे शिया समुदाय को ठेस पहुंचाया है। जाफरी उस सीन को फिल्म से हटाने की मांग कर रहे हैं।
‘सत्यमेव जयते’ फिल्म का कहानी भ्रष्टाचार मिटाने वाले एक पुलिस वाले के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मनोज बाजपेई और जॉन अब्राहम लीड भूमिका में नजर आने वाले हैं। मनोज बाजपेई फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका अदा कर रहे हैं। लाप मिलन जावेरी और निखिल आडवाणी के प्रोड्क्शन में बन रही फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में आयशा शर्मा भी लीड भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, इसी दिन अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।